Budget 2024: लाइव शो के दौरान एंकर के किस सवाल पर भड़क गए BJP प्रवक्ता Zafar Islam? | ABP News
ABP News: बजट पेश होने के बाद पिछले दो दिनों से संसद में बजट पर बहस चल रही है...लेकिन सरकार का आरोप है कि बहस के दौरान बजट पर कम बात हो रही है और राजनीतिक निशाना ज़्यादा साधा जा रही है...सरकार की मानें तो सदन की गरिमा गिराई जा रही है...दूसरी तरफ़ विपक्ष का जवाब है कि वो जनता से जुड़े मुद्दे उठा रहा है और उसे इस मामले में सरकार के मंत्री का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए...लेकिन संसद में बहस से अलग भी कई मुद्दे हैं...जैसे कि कल विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर बजट का ज़ोरदार विरोध किया...इतना ही नहीं, बजट में भेदभाव का आरोप लगाते हुए INDIA गठबंधन के शासित राज्यों के 7 मुख्यमंत्री 2 दिन बाद दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं ले रहे हैं...हालांकि इस मामले में INDIA गठबंधन के भीतर बंटवारा भी दिखाई दे रहा है क्योंकि अभी तक की ख़बर के मुताबिक़ ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में शामिल होने जा रही हैं