Budget 2025: बजट में युवाओं को क्या-क्या मिला ? | Nirmala Sitharaman | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवित्त मंत्री ने 2025-26 का बजट पेश किया, जिसमें विकास को बढ़ावा देने और मध्यम वर्ग की खर्च क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया गया है. बजट में गरीब, युवा, किसान और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. सरकार का लक्ष्य है कि अगले पांच वर्षों में सभी क्षेत्रों का विकास हो और 70% महिलाओं को अर्थव्यवस्था में शामिल किया जाए. इसके अलावा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी ध्यान दिया गया है | शनिवार (1 फरवरी) को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी, जिससे व्यापारियों और आम नागरिकों में काफी उत्साह का माहौल है. वहीं कुछ व्यापारी इस बजट को लेकर चिंतित भी हैं खासकर ई-कॉमर्स से जुड़ी नीतियों पर उनका ध्यान है. वडोदरा के व्यापार विकास संगठन और सीएआईटी गुजरात के प्रमुख परेश पारीख ने उम्मीद जताई है कि इस बजट में जीएसटी के सरलीकरण और ‘वन नेशन, वन टैक्स’ नीति से बिजनेस में गति आएगी.| सीएआईटी के अध्यक्ष परेश पारीख ने अपनी मुख्य मांगों में जीएसटी के सरलीकरण पर जोर दिया. उनका मानना है कि छोटे व्यापारियों और एमएसएमई सेक्टर को आसानी से टैक्स भरने के लिए सरल प्रक्रियाओं की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने सरकार से ई-कॉमर्स और क्विक-कॉमर्स के लिए नई नीति बनाने की भी अपील की ताकि छोटे व्यापारी बिना किसी समस्या के कारोबार कर सकें.