Business News: बाजार और बिजनेस से जुड़ी बड़ी खबरें | Stock market | Gold Price Today | IPO
नहीं सुधर रही भारतीय शेयर बाजार की हालत...बुधवार को निफ्टी 37 अंक टूटकर 24 हजार 435 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 138 अंक टूटकर 80 हजार 81 पर क्लोज हुआ...बैंक निफ्टी समेत स्मॉल कैप और मिडकैप इंडेक्स में भी गिरावट आई..सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है... सोना अब 78 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 99 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा हो गया है..गोदावरी बायोरिफाइनरीज का आईपीओ से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है..आईपीओ के जरिए कंपनी 554.75 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रख रही है..एक लॉट में 42 शेयर हैं.. इस हिसाब से निवेशक कम से कम 42 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं..हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजार में 22 अक्टूबर को अपनी शुरुआत की थी लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई... लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों में 6% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है...कंपनी के शेयर BSE पर 1हजार 931 के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस से कम थे..