Business News: देखिए बाजार और बिजनेस से जुड़ी बड़ी खबरें | Stock market | Gold Price Today | IPO
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशेयर बाजार में नहीं थम रहा गिरावट का सिलसिला...मंगलवार को BSE सेंसेक्स 930 अंक टूटकर 80 हजार 220 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 1.25% की गिरावट के साथ 24 हजार 472 लेवल पर बंद हुआ...SEBI चेयरपर्सन माधबी बुच मार्च तक SEBI प्रमुख के पद पर बनी रहेंगी...पिछले संसद सत्र में कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि माधबी बुच अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रही हैं..हालांकि इसके सबूत नहीं मिले थे...भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है... सोना अब 78 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं चांदी का भाव 97 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा है...7 फीसदी की दर से बढ़ेगी देश की इकोनॉमी.. IMF ने जारी किया अनुमान...जुलाई महीने में भी IMF ने वित्त वर्ष के लिए 7% की वृद्धि का अनुमान लगाया था