Bypolls Result 2024: हिमाचल, पंजाब, बिहार..कौन असरदार? | INDIA Alliance । BJP
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविधानसभा उपचुनाव में टीएमसी का परचम फहराया है...बंगाल में 4 सीटों पर उपचुनाव हुए थे...और सभी सीटों पर टीएमसी के उम्मीदवार जीत गए हैं...टीएमसी ने रायगंज, राणाघाट, बागदा सीट औऱ मनिकतला सीट पर कब्जा किया है...पहले इनमें से तीन सीटें बीजेपी के पास थी.. हिमाचल प्रदेश में भी तीन सीटों के परिणाम आ चुके हैं... और वहां कांग्रेस का दबदबा बरकरार है...देहरा सीट पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर को जीत मिल गई है...नालागढ़ सीट पर भी कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली है...वहीं हमीरपुर में BJP के उम्मीदवार आशीष शर्मा ने जीत का परचम लहराया है.. पंजाब में आम आदमी पार्टी का जलवा बरकरार है, जालंधर पश्चिम सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार करीब 37 हजार वोट से चुनाव जीत गए हैं, बीजेपी के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर और कांग्रेस की उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे, AAP के उम्मीदवार मोहिंदर भगत की जीत हुई है..