C-Voter Survey : CM Jai Ram Thakur के काम से कितना खुश है Himachal ? जनता ने दिया चौंकाने वाला जवाब
ABP C-Voter Survey: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों (Himachal Pradesh Election 2022) का एलान हो चुका है, ऐसे में पहाड़ी राज्य अब चुनावी मोड में आने के लिए तैयार है. विधानसभा चुनावों के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. पहाड़ी राज्य का सियासी मूड जानने के लिए एबीपी सी वोटर ने सर्वे किया है. ओपिनियन पोल के जरिए जनता से राज्य की सियासी हवा को भांपने की कोशिश की गई है. 68 सीटों वाली विधानसभा पर इस वक्त एनडीए का कब्जा है और जयराम ठाकुर राज्य के मुख्यमंत्री हैं. हिमाचल विधानसभा की मौजूदा स्थिति के मुताबिक बीजेपी के पास 44 सीटें हैं, जबकि कांग्रेस के पास 21 सीटें हैं. वहीं अन्य के पास 3 सीटें हैं.
एबीपी सी वोटर ने ओपिनियन पोल में ये जानने की कोशिश की है, कि जनता मौजूदा बीजेपी की सरकार से खुश है या नहीं. सर्वे में सवाल किया गया, बीजेपी सरकार का कामकाज कैसा है. सवाल के जवाब में लोगों के रिएक्शन हैरान करने वाले हैं, क्योंकि मुकाबला थोड़ा टक्कर का है. ओपिनियन पोल में 37 फीसदी लोगों का मानना है कि बीजेपी सरकार का कामकाज अच्छा है. वहीं 29 फीसदी लोग सरकार के कामकाज को औसत मानते हैं. वहीं 34 फीसदी ऐसे लोग भी हैं, जो सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं.