C Voter Survey ON Manipur : मणिपुर हिंसा पर जानिए क्या है भारत का मिजाज? | ABP News | Hindi News
ABP News Bureau
Updated at:
23 Jul 2023 07:14 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमणिपुर में पिछले 82 दिनों से जातीय हिंसा चल रही है...आज भी चूराचांदपुर जिले में हिंसा की ख़बरें आई हैं...लेकिन महिलाओं के साथ दरिंदगी की जो तस्वीरें 4 दिन पहले आईं उसके बाद इसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है...सड़क से लेकर संसद तक संग्राम छिड़ा हुआ है... दूसरी तरफ़ पिछले हफ्ते ही 2024 के लिए विपक्ष के गठबंधन का नाम फाइनल हुआ है...इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस यानी INDIA के नाम की इन दिनों चर्चा हो रही है...INDIA नाम रखने का विरोध भी हो रहा है...चुनाव आयोग तक शिकायत भी पहुंच गई है...आज देश के इन्हीं दोनों मुद्दों पर ऑल इंडिया सर्वे लेकिन पहले मणिपुर पर देख लीजिए वार-पलटवार. .