CAA India: Jairam Ramesh ने पूछा, नियम को लाने में उन्हें 4 साल और 3 महीने क्यों लग गए?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
12 Mar 2024 05:26 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppCAA News: CAA अधिसूचना पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस नियम को लाने में उन्हें 4 साल और 3 महीने लग गए। विधेयक दिसंबर 2019 में पारित किया गया था। 3-6 महीने के अंदर कानून बन जाना चाहिए था। मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से नौ एक्सटेंशन मांगे और कल रात नियमों को अधिसूचित करने से पहले 4 साल और 3 महीने का समय लिया। ये सिर्फ ध्रुवीकरण के लिए हैं- बंगाल और असम में चुनावों को प्रभावित करने के लिए। अगर वे इसे ईमानदारी से कर रहे थे तो वे इसे 2020 में क्यों नहीं लाए? वे इसे अब चुनाव से एक महीने पहले ला रहे हैं। यह हेडलाइन मैनेजमेंट है... यह सामाजिक ध्रुवीकरण की रणनीति है..."