Canada PM Justin Trudeau resign: जस्टिन ट्रूडो ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, अब कौन संभालेगा सत्ता?
बीती रात कनाडा से एक बड़ी खबर आई, जिसमें प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया। पिछले कुछ दिनों से इस बारे में अटकलें थीं, जो अब सच साबित हुईं। ट्रूडो ने अपनी ही पार्टी में आंतरिक कलह, उनके खिलाफ बढ़ते असंतोष और जनता में घटती लोकप्रियता को देखते हुए यह कदम उठाया। उन्होंने न केवल प्रधानमंत्री पद, बल्कि लिबरल पार्टी का नेता पद भी छोड़ने का निर्णय लिया। इस्तीफे से पहले ट्रूडो ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि अगले चुनाव के लिए वह एक अच्छा विकल्प नहीं हो सकते। उनका यह कदम राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है और कनाडा की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है।





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

