Canada PM Justin Trudeau resign: जस्टिन ट्रूडो ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, अब कौन संभालेगा सत्ता?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
07 Jan 2025 10:18 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीती रात कनाडा से एक बड़ी खबर आई, जिसमें प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया। पिछले कुछ दिनों से इस बारे में अटकलें थीं, जो अब सच साबित हुईं। ट्रूडो ने अपनी ही पार्टी में आंतरिक कलह, उनके खिलाफ बढ़ते असंतोष और जनता में घटती लोकप्रियता को देखते हुए यह कदम उठाया। उन्होंने न केवल प्रधानमंत्री पद, बल्कि लिबरल पार्टी का नेता पद भी छोड़ने का निर्णय लिया। इस्तीफे से पहले ट्रूडो ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि अगले चुनाव के लिए वह एक अच्छा विकल्प नहीं हो सकते। उनका यह कदम राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है और कनाडा की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है।