Punjab के CM Captain Amrinder Singh क्यों फंस गए विवादों में ? | India Chahta Hai
ABP News Bureau
Updated at:
27 Apr 2021 08:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालत तो खराब पंजाब की भी है. वहां मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अचानक ऑक्सीजन को लेकर इतनी हडबड़ी में आ गए कि पाकिस्तान से ऑक्सीजन मांगने लगे. जिस पाकिस्तान के खंजर पर हिंदुस्तानियों का लहू लगा है, उससे उधार की सांसें मांगने से पहले अपने इंतजाम को दुरुस्त करना चाहिए था.