Caste Census: क्या मोदी सरकार जल्द कराईगी जातिगत जनगणना, NDA के सहयोगी लगातार कर रहे मांग? | ABP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
16 Sep 2024 01:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या मोदी सरकार जल्द कराईगी जातिगत जनगणना, NDA के सहयोगी लगातार कर रहे मांग सूत्रों के मुताबिक, जातीय जनगणना जल्द कराई जाएगी, लेकिन इस पर अभी कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है। बिहार सरकार ने खुद से जातीय गणना कराई थी, जिसे नीतीश कुमार ने लागू किया था। इस पर संजय झा ने कहा कि यदि पूरे देश में जातीय जनगणना होती है, तो यह अच्छा रहेगा। जातीय गणना से विभिन्न जातियों की स्थिति और प्रतिनिधित्व को स्पष्टता मिलेगी, जिससे सामाजिक और राजनीतिक समीकरण बेहतर ढंग से समझे जा सकेंगे। हालांकि, इसके लिए अभी अंतिम निर्णय की प्रतीक्षा की जा रही है और व्यापक चर्चा और तैयारी की आवश्यकता होगी।