'2027 में यूपी जीतने के लिए केंद्र करे हस्तक्षेप', BJP MLA Ramesh Chandra Mishra | UP Election 2024
UP Politics: उत्तर प्रदेश (यूपी) में 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा के उप-चुनाव से पहले सियासी हलचलें तेज हो गई हैं. गुरुवार (25 जुलाई, 2024) को बदलापुर (जौनपुर) से बीजेपी के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि थाना और ब्लॉक स्तर पर नाराजगी रही है और बीएलओ ने उनके वोट काटे हैं. एबीपी न्यूज से खास बातचीत के दौरान बीजेपी विधायक ने बताया, "दिक्कत क्या है...अबकी बार जब आम चुनाव आया तब विपक्ष के पास मुद्दा नहीं था. उन्होंने संविधान और लोकतंत्र बचाने की बात की. पीडीए का नारा भी दिया और उसे जमीन तक पहुंचाया. यूपी में बीजेपी (दुनिया की सबसे बड़ी सियासी पार्टी) की हार से कहीं न कहीं पार्टी के कार्यकर्ता आहत हुए." यह पूछे जाने पर कि हार का कारण क्या है? बीजेपी विधायक ने कहा, "सबसे बड़ा कारण यह रहा कि सपा ने निचले स्तर तक भ्रम की स्थिति फैला दी. हमने कहीं न कहीं यह भी देखा कि निचले स्तर पर बीएलओ ने हमारे वोट काटे. हमारी विधानसभा में इस तरह से 6200 वोट कट गया. बीएलओ से इतर फीडिंग करने वाले जो बाबू/कंप्यूटर ऑपरेटर हैं, वे सपा के समयकाल के संविदाकर्मी हैं. मैंने कई बार इनकी शिकायत भी की है."