Parliament Session: दो 'लड़कों' का 'चक्रव्यूह'..कौन अर्जुन..कौन अभिमन्यु? Rahul Gandhi | Akhilesh
कहा जाता है कि एक लीडर वो होता है जो रास्ता जानता है.. रास्ते पर चलता है और रास्ता दिखाता है..हमारे देश में ऐसे कई नेता हुए हैं। लेकिन इन दिनों जिनकी सबसे ज्यादा चर्चा है वो हैं राहुल गांधी और अखिलेश यादव। लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नई दिशा दी। इस सियासी गठबंधन ने बीजेपी को बहुमत का आंकड़े तक पहुंचने से रोका। तो एक दशक से हाशिये पर रहे विपक्ष को संसद में नई ऊर्जा देने का काम भी किया। राहुल और अखिलेश की जुगलबंदी संसद में भी देखने को मिल रही है। राहुल और अखिलेश का कॉन्फिडेंस बता रहा है कि ये साझेदारी लंबी चल सकती है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या बीजेपी को 27 में बड़ी चुनौती मिल सकती है। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी यूपी के दो लड़कों का सियासी चक्रव्यूह कैसे भेदेगी। राहुल और अखिलेश की सियासी यारी को विस्तार से बताती ये सुपर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट देखिए।