Champai Soren in Delhi: इन 3 विधायकों के साथ कोलकाता से दिल्ली आए हैं चंपई सोरेन | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appझारखंड की राजनीति में बड़ी हलचल..चंपई सोरेन आज कोलकाता से आएंगे दिल्ली...तीन विधायकों समेत बीजेपी में जाने की अटकलें ..शिबू सोरेन के पुराने साथी है चंपई सोरेन..चंपई के दिल्ली दौरे पर एक और बड़ी खबर..JMM विधायक समीर मोहंती, लोबिन हेम्ब्रम भी साथ हैं..JMM विधायक राम दास सोरेन भी चंपई के साथ..चंपई सोरेन के दिल्ली दौरे पर बड़ी खबर..अगले 3 दिन दिल्ली में ही रहेंगे चंपई अस्पताल में हेल्थ चेकअप कराएंगे चंपई..सूत्रों के मुताबिक चंपई सोरेन और बीजेपी की बातचीत चल रही है. चंपई के संपर्क में जेएमएम के समीर मोहंती, लोबिन हेम्ब्रम और राम दास सोरेन ये तीनों विधायक हैं जिनके साथ चंपई सोरेन बीजेपी में जा सकते हैं. चंपई सोरेन ने शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची में पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कहा था कि वह जहां थे वहीं पर हैं.