Champai Soren ने JMM से दिया इस्तीफा, मंत्री पद-विधायकी भी छोड़ी, कल BJP में होंगे शामिल | Jharkhand
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppChampai Soren News: चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा में अपने सियासी सफर को समाप्त कर दिया. बुधवार (28 अगस्त) को उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उन्होंने विधायक और मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया. उन्होंने दिल्ली से रांची पहुंचने के बाद ऐलान किया था कि वो आज ही इस्तीफा देंगे. अब वो 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे. चंपाई सोरेने के साथ उनके बेटे बाबूलाल सोरेन भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. 'जेएमएम अपनी दिशा से भटकी' शिबू सोरेन को भेजे अपने त्याग पत्र में चंपाई सोरेन ने लिखा, "मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा की वर्तमान कार्यशैली और नीतियों से विक्षुब्ध होकर पार्टी छोड़ने को विवश हूं. अत्यंत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आप के मार्गदर्शन में जिस पार्टी का सपना हम जैसे कार्यकर्ताओं ने देखा था और जिसके लिए हम लोगों ने जंगलों, पहाड़ों और गांवों की खाक छानी थी, आज पार्टी अपनी उस दिशा से भटक चुकी है."