JMM पार्टी छोड़ने और BJP में शामिल होने पर Champai Soren ने बताई असली वजह
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
28 Aug 2024 10:28 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: पहली बार खुलकर चंपई सोरेन ने बताया क्यों छोड़ा जेएमएम और बीजेपी जॉइन करने की कहानी क्या है...एबीपी न्यूज़ पर झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन EXCLUSIVE बातचीत | "नया अध्याय शुरू करने के लिए. 30 अगस्त को शामिल हो रहा हूँ. अमित शाह से मिलने के बाद ये निर्णय लिया मैंने. मेरा हाल ऐसा हुआ कि गाड़ी दी गई चलाने के लिए और अचानक रास्ते में चाबी माँग ली गई.पार्किंग में खड़ी करने की जगह नहीं दी गई. संगठन में पसीना बहाया. आदर्श हैं गुरु जी. वो कमज़ोर हैं अब बोल नहीं पाते इसलिए दिल की पीड़ा किसी से नहीं कह पाया. हमने पोस्ट कर दिया कि मन की भावना क्या है.