Chandigarh Mayor Election: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर Rahul Gandhi बोले- Anil Masih सिर्फ मोहरा...
सुप्रीम कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह की ओर से खराब किए गए 8 मतपत्रों को वैलिड करार देते हुए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ मेयर पद पर जीता घोषित किया है. बेंच ने कहा कि मतगणना के दौरान पीठासीन अधिकारी ने नियम विरुद्ध काम किया. पीठासीन अधिकारी को निष्पक्ष होना चाहिए, लेकिन उन्होंने जान-बूझकर मतपत्र खराब किए. उन्होंने कोर्ट में भी गलतबयानी की. उनका आचरण 2 वजह से गलत है. पहला कि उन्होंने चुनाव को गलत तरीके से प्रभावित किया. दूसरा कि कोर्ट में झूठ बोला. चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राहुल गांधी ने X पर लिखा...लोकतंत्र की हत्या की भाजपाई साजिश में मसीह सिर्फ ‘मोहरा’ है, पीछे मोदी का ‘चेहरा’ है.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

