Sharad Pawar और Ajit Pawar को फिर एक साथ करने वाले हैं Chhagan Bhujbal? देखिए ये रिपोर्ट
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता छगन भुजबल सोमवार (15 जुलाई) को अचानक पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार से मुलाकात करने पहुंचे. मुंबई के सिल्वर ओक में हुई दोनों नेताओं की मुलाकात ने कई तरह की अटकलों को हवा दे दी है. हालांकि अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने मराठा और ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा, ''ओबीसी और मराठा समुदाय के मुद्दे पर में किसी से भी मिलने जाऊंगा. जरुरत पड़ी तो में राहुल गांधी से भी मिलने को तैयार हूं.'' महाराष्ट्र की स्थिति बहुत खराब- छगन भुजबल भुजबल ने कहा कि शरद पवार आज मुंबई में है ये जानकारी मिली इस लिए उनसे मिलने पहुंचा. पार्टी की तरफ से नहीं एक विधायक के तौर पर मैं उनसे मिलने गया था. भुजबल ने कहा, ''महाराष्ट्र में स्थिति बहुत खराब है. मराठा, OBC के दुकान में नहीं जा रहे हैं. मैंने उनसे कहा कि आप राज्य के बड़े नेता हैं, आपको इस में आगे आकर रास्ता निकालना चाहिए. झगड़े को खत्म करना होगा.''