Chhath Puja 2024: छठ घाट बनाने को लेकर एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही AAP- BJP | Satpula park
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
03 Nov 2024 10:11 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में आस्था के पर्व छठ को लेकर सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उसने सतपुला पार्क में छठ घाट बनाने से रोका। AAP के नेताओं का कहना है कि यह निर्णय श्रद्धालुओं की भावनाओं के खिलाफ है और इसका उद्देश्य धार्मिक आस्था को कमजोर करना है। वहीं, बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने घाट नहीं बनने दिया और इस मामले में हिंदू विरोधी व्यवहार किया है। दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है, जिससे स्थानीय लोगों में असंतोष बढ़ रहा है। यह विवाद सियासी माहौल को और गर्म कर रहा है, खासकर जब चुनावी मौसम नजदीक है।