Chhattisgarh Baloda Bazar: छत्तीसगढ़ में धार्मिक प्रतीक से छेड़छाड़ के विरोध में प्रदर्शन
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppChhattisgarh Protest: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सतनामी समाज का प्रदर्शन...कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस समेत कई सरकारी दफ्तरों में आगजनी...बवाल बढ़ने पर लगाई गई धारा 144...बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनातछत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सोमवार 10 जून को सतनामी समाज के लोगों ने उग्र आंदोलन किया, जिसमें शहर भर में कई जगहों पर आग लगा दी गई. आंदोलनकारियों ने डीएम और एसपी ऑफिस कैंपस में भी तोड़फोड़ की और सरकारी प्रॉपर्टी को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान उन्होंने कई गाड़ियों को जला दिया. जानकारी के अनुसार, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस पर पथराव भी किया गया, जिसमें कई अधिकारियों के घायल होने की सूचना है. घटना के बाद जिला प्रशासन ने बलौदा बाजार शहर में धारा 144 लागू कर दी, जो कि 16 जून तक जारी रहेगी. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी हिंसा के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.