Chhattisgarh Election 2023 News: ड्रोन में दिखे 100 से ज्यादा नक्सली
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppChhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 7 नवंबर मंगलवार को 20 सीटों में चुनाव संपन्न हो चुका है. खासकर बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में नक्सलियों के सक्रियता के बीच चुनाव आयोग ने मतदान संपन्न करा लिया है, लेकिन अभी भी अंदरूनी इलाकों में वोट कराने गए मतदान दल और सुरक्षा बल वापस मुख्यालयों में नहीं लौटे हैं. वहीं मतदान को प्रभावित करने मंगलवार सुबह से ही नक्सली लगातार नक्सल प्रभावित जिलों में जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी ब्लास्ट करने के साथ जवानों पर फायरिंग भी कर रहे थे.
हथियारबंद नक्सलियों का वीडियो वायरल
बीजापुर जिले में भी पदेड़ा इलाके में नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए मतदान कर्मी और मतदान केंद्र के सुरक्षा में लगे जवानों को निशाना बनाने के लिए उन पर फायरिंग की. बड़ी संख्या में तैनात सीआरपीएफ और DRG के जवानों ने नक्सलियों के फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. लगभग 20 से 25 मिनट तक चले दोनों ओर से गोलीबारी में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराने के साथ कई नक्सली घायल होने का दावा किया था. वहीं मतदान खत्म होने के बाद देर शाम जवानों ने ड्रोन कैमरा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है. जिसमें बड़ी संख्या में वर्दीधारी हथियारबंद नक्सली इस मुठभेड़ में मारे गए अपने दो साथियों को कावड़ में ले जाते दिखे.