छत्तीसगढ़: लागुड नगेशिया का 109 साल बाद हुआ अंतिम संस्कार, सालों से स्कूल में रखा गया था कंकाल
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पिछले एक दशक के लंबे इंतजार के बाद जो हो पाया, वह इतिहास के पन्नों में शुमार हो गया। ब्रिटिश काल के दौरान अंग्रेजों से लोहा लेने वाले लागुड़ नगेसिया का अंतिम संस्कार आज 109 साल बाद जिले के सामरी में संपन्न हुआ। इस मौके पर सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता व पूर्व भाजपा सांसद नंदकुमार साय के साथ-साथ नगेशिया समुदाय का एक बड़ा जनसमूह मौजूद रहा। बता दें कि ब्रिटिश काल के दौरान अंग्रेजी हुकूमत से लड़ने वाले बलरामपुर जिले के सामरी क्षेत्र के निवासी लागुड़ नगेशिया की अस्थियां पिछले 109 वर्षों से अंतिम संस्कार की राह जोह रही थी। लागुड नगेशिया का कंकाल वर्षों से अम्बिकापुर के सरकारी मल्टीपर्पज स्कूल के लैब में रखा हुआ था। लैब में रखे जाने से कंकाल की स्थिति भी ठीक नहीं थी।