Chhattisgarh Naxal Attack: सुकमा में नक्सली हमले में CRPF के 2 जवान शहीद
नक्सलवाद और नक्सली अभी भी अपनी गतिविधियों से हावी होना चाह रहे हैं. छत्तीसगढ के सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों की गाड़ी को अपना निशाना बना डाला. फोर्स की गतिविधियों को डैमेज करने के लिए इस हमले को किया गया है. जिसमें बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के जरिए सीआरपीएफ की गाड़ी को उड़ाने की कोशिश की गई, गाड़ी पर हुए हमले में ब्लास्ट के दौरान सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए और कई जवान घायल हुए जिन्ंहे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इस नक्सली हमले में घायल जवानों में एक जवान कानपुर का रहने वाला था जो कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवा मीर नौगांव का रहने वाला था. जिसका नाम शैलेंद्र कुमार था और छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ में तैनात थे. शैलेंद्र की शादी तीन माह पूर्व ही हुई थी, शैलेंद्र की शादी कोमल नाम की लड़की से हुई थी जो कानपुर में एक निजी कोचिंग में पढ़ाई कर रही है.