Chhattisgarh News: कवर्धा में चलती बस में लगी आग, मच गया हड़कंप, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
02 Dec 2024 09:17 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक बड़ी घटना घटी, जब एक चलती बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। रायपुर से प्रयागराज जा रही इस बस में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग के कारण यात्रियों ने घबराकर बस से कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और मौके पर पहुंची राहत टीम ने आग पर काबू पाया। यह घटना छत्तीसगढ़ में यात्री सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है, और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।