'बचपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo हादसे में घायल, CM Baghel ने करवाया इलाज के लिए जरूरी इंतजाम
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे गाने से रातों-रात मशहूर हुए सहदेव दिरदो का मंगलवार की शाम एक्सीडेंट हो गया, सहदेव के सिर में गहरी चोट आई है, सुकमा जिला अस्पतला में प्राथमिक उपचार के बाद सहदेव को जगदलपुर रेफर कर दिया गया है। सहदेव स्कूटी पर सवार होकर अपने दोस्तों संग घूमने निकला था. तभी अचानक सड़क पर गिट्टी और रेत की वजह स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में सहदेव के सिर पर गहरी चोटें आई हैं.सहदेव के साथ हुए हादसे की खबर से इसके फैंस परेशान हैं, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी.भूपेश बघेल ने सुकमा के डीएम विनीत नंदनवार से बात कर सहदेव के इलाज के लिए हर जरूरी इंतजाम करने के लिए कहा है. आपको बता दें की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहदेव से मिले थे तो बचपन का प्यार गाना सुनकर काफी खुश हुए थे. abp न्यूज के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में सहदेव दिरदो से बात की थी हमारे सहयोगी अखिलेश आनंद ने, आपको सुनवाते हैं तब सहदेव ने क्या कहा था.