चीन-अमेरिका की लड़ाई, जंग के मुहाने पर आई
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचीन ने शातिर निगाह सिर्फ भारत के पड़ोसियों पर ही नहीं है... चीन कई देशों के साथ सीमा विवाद में उलझा हुआ है और आए दिन किसी पड़ोसी को परेशान करता रहता है। 2020 में वो भारत से भी उलझा था...हालांकि भारतीय सूरवीरों ने उसकी य़े कोशिश कामयाब नहीं होने दी...अब उसकी सेना ने अपने एक दूसरे पड़ोसी फिलीपींस को परेशान करने की कोशिश की और चीनी सैनिकों ने फिलीपींस के सैनिकों पर चाकू और कुल्हाड़ी जैसे हथियारों से हमला कर दिया... इसके साथ ही चीन ने THREE FRONT WAR की शुरूआत कर दी है. फिलीपींस navy के जहाजों पर चीन के कोस्ट गार्ड्स ने point blank range पर हमला कर दिया...वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चीन के कोस्ट गार्ड्स अपने नावों से फिलीपींस के रीसप्लाई वेसल और बोट्स पर पहले टक्कर मारते हैं. फिलीपींस के बोट को दोनों तरफ से घेरते हैं. और फिर बोट को फिलीपीनी नाव के उपर चढ़ा देते हैं ... बोट तहसनहस कर देते हैं... सिग्नल सिस्ट तोड़ने की कोशिश करते हैं।