China Flood News: यागी की रफ्तार तेज...टारगेट पर पूर्वी एशिया के देश ! | Rain Alert | Weather |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
07 Sep 2024 08:40 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: आपने सैलाब के चक्रव्यूह में फंसे शहरों की तस्वीर देखी...अब आपको उस तूफान का तांडव दिखाता हूं जिसने ड्रैगन को बंधक बना लिया है... क्योंकि इस वक्त चीन और उसके आसपास के कई देश यागी नाम के तूफान की मार झेल रहे हैं..चीन की हालत सबसे बुरी है... जहां लाखों लोग बेघर हो गए हैं.. चीन में एक बार फिर से भयावह तूफान दस्तक देने वाला है. कहा जा रहा है कि ये अब तक के सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक है, जो चीन के हॉलिडे आइलैंड हैनान में टकराने वाला है. इस तूफान के चलते हांगकांग और दक्षिणी चीन के कुछ हिस्से हैं, जिनके प्रभावित होने की संभावना है. इस तूफान का नाम सुपर टाइफून यागी है, जो 300 किलोमीटर प्रति घंटे की मैक्सिमम रफ्तार के साथ वर्तमान में श्रेणी 4 के तूफान के बराबर है.