China Heli Strip: बेनकाब चीन..सरहद के पास दिखा साजिश का नया सबूत | Breaking | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
21 Aug 2024 02:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppChina Heli Strip on LAC: चीन ने एक बार फिर से बॉर्डर पर साजिश रचना शुरू कर दिया है. लद्दाख से लगने वाली वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन की सेना ने छह नई हेलीस्ट्रिप बनाई है. सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए इसका खुलासा हुआ है. जिस जगह पर हेलीस्ट्रिप बनाई गई है, वो वेस्टर्न तिब्बत में मौजूद है. लद्दाख के डेमचौक से इन हेलीस्ट्रिप की दूरी 100 मील है, जिसकी वजह से खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है. फिलहाल भारत सरकार की तरफ से इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं आया है. गेयायी नाम की जगह पर हेलीस्ट्रिप को बनाया गया है. यहां पर अभी कंस्ट्रक्शन का काम पूरा नहीं हुआ है. हेलीस्ट्रिप बनाने की शुरुआत अप्रैल, 2024 में हुई थी.देखिए पूरी अपडेट एबीपी न्यूज पर