Citizenship Amendment Act : भारत में CAA लागू होते ही Amit Shah ने दिया हैरान करने वाला बयान
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
12 Mar 2024 05:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगृहमंत्री अमित शाह ने सिकंदराबाद में एक सभा में सीएए को लेकर अपनी बात जनता के सामने रखी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि अब देश में जीने का जितना अधिकार मुझे और आपको है, उतना ही अधिकार हर शर्णार्थी को भी है.अमित शाह ने कहा ''हमने कहा था कि हम सीएए लाएंगे, कांग्रेस पार्टी सीएए का विरोध करती थी. आजादी के बाद से हमारे संविधान निर्माताओं का वादा था कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से जो शर्णार्थी आएंगे उन्हें हम नागरिकता देंगे. लेकिन वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कांग्रेस इसका विरोध करती थी. लाखों लोग अपना धर्म और सम्मान बचाने के लिए इस देश में आए, लेकिन उन्हें नागरिकता नहीं मिलती थी.