आंबेडकर पर दावा...सम्मान या दिखावा?
संविधान निर्माता को लेकर देश में नई सियासत शुरू हो गई है... सड़क से लेकर संसद तक नया हंगामा शुरू हो गया है...विपक्ष गृह मंत्री पर सवाल उठा रहा है...बीजेपी को कठघरे में खड़ा कर रहा है...उधर पीएम मोदी कांग्रेस पर पलटवार कर रहे हैं...आज संसद के भीतर और बाहर कांग्रेस ने गृह मंत्री के बयान के ख़िलाफ़ ज़ोरदार प्रदर्शन किया...कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर के साथ प्रदर्शन किया और गृह मंत्री के इस्तीफ़े की मांग की...आम आदमी पार्टी ने भी गृह मंत्री के बयान का विरोध किया...अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया...अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के सहयोगी चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से भी सवाल पूछे...दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर एक के बाद एक 6 पोस्ट के ज़रिए कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया...अमित शाह का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संसद में गृह मंत्री ने डॉक्टर आंबेडकर का अपमान करने और एससी/एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया...इसी वजह से वो अब नाटकबाज़ी कर रही है...ऐसे में आज का सवाल ये कि आंबेडकर की विरासत पर कौन कर रहा है सियासत...विपक्ष का पर्दाफाश हुआ या सरकार फंस गई...आंबेडकर पर दावा सम्मान या दिखावा...सवाल ये भी कि क्या आंबेडकर के बहाने दलित वोट पर निशाना साधा जा रहा है? चित्रा त्रिपाठी के साथ आज की बहस इस ही मुद्दे पर...