देश में बाढ़-बारिश और प्राकृतिक आपदाओं से हो रही मौत के पीछे है 'Climate Change': सुमैरा अब्दुलालि
ABP News Bureau
Updated at:
28 Jul 2021 01:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश मे जबसे बारिश का मौसम शुरू हुआ है तबसे देश के कई इलाकों में बाढ़ आ गई जिस वजह से कई लोगों की मृत्यु भी हुई. आखिर पर्यावरण मे इतना बदलाव क्यों आया है जो इतनी सारी प्राकृतिक आपदाओं को पैदा कर रहा है.पर्यावरणविद सुमेरा जी का कहना है के इसके पीछे जलवायु परिवर्तन ( Climate Change) एक मुख्य कारण है वहीं,प्राकृतिक आपदायों का ज़िम्मेदार इंसान सबसे ज्यादा है क्योंकि लोग घर बनाने के लिए पेड़ों को काट रहे है और हर एक व्यक्ति प्लास्टि का इस्तमाल कर रहा है जो की पर्यावरण के लिए काफी हानिकारक है.इसकी पूरी जानकारी देंगी, सुमैरा अब्दुलालि, पर्यावरणविद