Cloud Burst in Himachal: मनाली-लेह नेशनल हाईवे पर फटा बादल, गाड़ियों की आवाजाही बंद | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
25 Jul 2024 12:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppCloud Burst in Himachal: मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) धुंधी से पलचान तक बादल फटने की सूचना है. सभी वाहनों को अटल टनल से वाया रोहतांग मनाली भेजा जा रहा है. मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) धुंधी से पलचान तक बादल फटने के कारण सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है. इस कारण, सभी वाहनों को अटल टनल से वाया रोहतांग मनाली भेजा जा रहा है. प्रशासन ने जनता को अलर्ट किया है, 'कृपया वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें और अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें. मनाली-लेह नेशनल हाईवे पर फटा बादल देखिए पूरी खबर एबीपी न्यूज़ पर