MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव पर बोलीं CM Atishi, 'कल जो चुनाव हुआ वो अवैध..' | Breaking News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव पर बोलीं CM आतिशी..कल जो चुनाव हुआ वो अवैध है- आतिशी..चुनाव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे- आतिशी..आज SC में पिटीशन दाखिल करेंगे- आतिशी.. दिल्ली नगर निगम में चुनाव को लेकर बवाल जारी, MCD ने कहा आज नहीं होंगे चुनाव, LG ने आज ही चुनाव कराने का आदेश दिया था, LG का आदेश लोकतंत्र की हत्या करने वाला- सिसोदिया. स्टैंडिंग कमेटी के एक सदस्य के लिए होना है चुनाव, लोकतंत्र की हत्या AAP कर रही है- बीजेपी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार (26 सितंबर) को एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी (MCD Standing Committee) का चुनाव टल गया और सदन की बैठक 5 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच बीजेपी पार्षद और नेता अभी भी नगर निगम में मौजूद में हैं. कमलजीत शेहरावत, योगेंद्र चंदोलिया भी नगर निगम में हैं. बीजेपी का कहना है कि चुनाव तो आज ही होगा. उधर, आम आदमी पार्टी ने भी अपने पार्षदों को बुलाया है. नेता सदन मुकेश गोयल के साथ सभी की चर्चा चल रही है.