Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarkashi Tunnel Rescue : बाबा बौखनाग की पूजा करते दिखे CM धामी, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदरों को बाहर निकालने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होता नजर आ रहा है. मजदूरों को निकालने के लिए अलग-अलग तरीकों पर काम किया जा रहा है. वर्टिकल ड्रिलिंग, हॉरिजोंटल ड्रिलिंग, रैट होल माइनिंग समेत तमाम तरह के तरीकों पर काम चल रहा है. 17 दिन से की जा रही मेहनत अब रंग लाती दिख रही है. इस हादसे के पीछे की वजह बाबा बौखनाग की नाराजगी को माना जा रहा था. स्थानीय लोगों का ऐसा मानना था कि बाबा बौखनाग नाराज हैं, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
हादसे के कुछ दिन बाद सुरंग के मुहाने पर बाबा बौखनाग का मंदिर बनाया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन में उतरने से पहले एक्सपर्ट और टीमें बाबा बौखनाग का आशीर्वाद लेते और ऑपरेशन सफल होने की कामना करते. अब रेस्क्यू ऑपरेशन सफलता के बेहद करीब पहुंच गया है. टनल में पाइप डालने का काम पूरा हो चुका है, जिसके जरिए मजदूर बाहर लाए जाएंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बाबा बौखनाग को धन्यवाद कहा है. वहीं, विदेशी एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने भी बाबा बौखनाग के मंदिर पर माथा टेका है.