CM Yogi के बाद अब वोट देने पहुंची BSP अध्यक्ष मायावती, देखिए तस्वीरे | UP Nikay Chunav Voting
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUP Civic Polls 1st Phase Voting : यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान शुरू हो चुका है. इस दौरान 37 जिलों के 10 नगर निगम, 103 नगर पालिका और 276 नगर पंचायतों में वोट डाले जाएंगे. पोलिंग पार्टियां आज पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गई हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी.
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने लखनऊ में जारी एक बयान में कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान पार्टियां रवाना हो गई और गुरुवार को नौ मंडलों के 37 जिलों में मतदान कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में चुनाव प्रेक्षक तैनात किये गये हैं और प्रेक्षकों को मतदान के पल-पल की जानकारी आयोग को भेजनी होगी.