Bangladesh को लेकर CM Yogi ने दी ऐसी चेतावनी..मच गया सियासी घमासान! | ABP News
कांग्रेस जाति जनगणना का दांव चल रही है... तो बीजेपी भी पूरी तरह अपनी रौ में है... पार्टी के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ... हिंदुत्व को लेकर बेहद मुखर हो चुके हैं... आगरा में वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण करते हुए उन्होंने एक ऐसा संदेश दिया... जिस पर राजनीति गर्म हो चुकी है... बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार का मुद्दा उठाते हुए सीएम योगी ने कहा कि...'बंटेंगे तो कटेंगे'... विपक्ष इसे बांटने वाला बयान बता रहा है... आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया. उन्होंने कहा, "बांग्लादेश वाली गलती यहां नहीं होनी चाहिए. एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, बंटेंगे तो कटेंगे। जाति और भाषा के नाम पर बांटने वाले ताकत से सावधान रहना है." योगी आदित्यनाथ ने इस बयान के माध्यम से सामाजिक एकता और अखंडता की आवश्यकता को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि विभाजन और जातिवाद जैसे मुद्दों से निपटने के लिए सतर्क रहना चाहिए, ताकि समाज में शांति और सौहार्द बना रहे. मुख्यमंत्री ने एकजुटता और समरसता की दिशा में आगे बढ़ने की अपील की.