Ahmedabad Blast Case से जुड़ी हर वो बात जो आपको जाननी चाहिए, Narendra Modi भी थे टारगेट
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश में पहली बार एक साथ 38 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है.. विशेष अदालत ने धमाकों के 49 गुनहगारों को सजा दी है, 38 के लिए सजा-ए-मौत मुकर्रर की गई है, तो 11 को उम्र कैद दी गई है.. ये ऐतिहासिक फैसला है... इससे पहले राजीव गांधी हत्या केस में ट्रायल कोर्ट ने 26 लोगों को मौत की सज़ा दी थी... हालांकि हमारे देश में फांसी देने की प्रक्रिया बहुत लंबी और जटिल है... हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट और फिर राष्ट्रपति के पास दया याचिका का विकल्प होता है... राजीव हत्या केस में 26 लोगों में से आखिरकार सिर्फ 1 व्यक्ति को फांसी हो पाई थी... जमीअत उलेमा ए हिंद ने ऐलान कर भी दिया है कि वो फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे. ये कानूनी लड़ाई तो जारी रहेगी, लेकिन आज इस फैसले की एंट्री यूपी के चुनावों में भी हो गई है, क्योंकि जिन दोषियों को सजा दी गई है, उनमें से कुछ यूपी के भी रहने वाले हैं... यूपी के सीएम ने उन्हें समाजवादी पार्टी से जोड़ दिया है.