क्या जातियों के हेरफेर का असर सीधा नतीजों पर पड़ेगा ? | Pankaj Ka Punch
ABP News Bureau
Updated at:
30 Jan 2022 11:23 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहले दौर में जिन 58 सीटों पर मतदान हो रहा है उसमें समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन ने 12 तो बीजेपी ने भी 12 जाटों को टिकट दिया है. छह विधानसभा सीटों पर बीजेपी और गठबंधन के उम्मीदवार आमने सामने हैं .. ये सीटें हैं शामली, बुढ़ाना, छपरौली, बड़ौत, मांट और फ़तेहपुर सीकरी.. पश्चिमी यूपी के बड़े मुस्लिम चेहरों इमरान मसूद और क़ादिर राणा को टिकट न देकर समाजवादी पार्टी ने सांप्रदायिक ध्रुवीकरण रोकने की कोशिश है..बीजेपी के सीथ साथ यहॉं ख़तरा असदुद्दीन ओवैसी का भी है