Maharashtra Election 2024: 'बंटेंगे तो कटेंगे' स्लोगन का संपूर्ण विश्लेषण | ABP News | BJP | RSS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
27 Oct 2024 09:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसियासत और नारों का चोली दामन का साथ रहा है..चुनावी समर में नारों की गूंज जितनी ऊंची होती है, राजनीतिक दलों और नेताओं का जोश उतना ही हाई होता है... भारतीय राजनीति में नारे और खासकर चुनावी नारों ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं.. ऐसा ही एक स्लोगन इन दिनों सुर्खियों में है..ये नारा हैं बंटेंगे तो कटेंगे..जिसकी गूंज पिछले 2 महीनों से हर उस हिस्से में सुनाई दे रही है जहां चुनाव है..यही वजह है कि यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक बंटेंगे तो कटेंगे के स्लोगन पर जबरदस्त सियासी वार-पलटवार हो रहे हैं..इस बीच बंटेंगे तो कटेंगे पर गाना तक बन चुका है..बीजेपी कैंप के कन्हैया मित्तल ने स्लोगन पर एक म्यूज़िक वीडियो भी तैयार कर लिया है..ये रिपोर्ट देखिए।