PAKISTAN के प्लान K-2 का संपूर्ण विश्लेषण । MASTER STROKE
आज विश्लेषण होगा, भारत के खिलाफ रची गई उन दो बड़ी साजिशों का जिनका हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने वक्त रहते पर्दाफाश किया, पहली वारदात जम्मू कश्मीर के सांबा में हुई, जहां पाकिस्तान की सीमा से भारत के अंदर दाखिल होती एक हाईटेक सुरंग का पर्दाफाश हुआ है और दूसरी वारदात हरियाणा के करनाल में हुई, जहां चार खालिस्तानी आतंकियों को गोला बारूद के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया गया, वैसे तो ये दोनों वारदात एक दूसरे से 450 किलोमीटर दूर हुई हैं, लेकिन इनका कनेक्शन काफी गहरा है। क्योंकि दोनों ही साजिशों की स्क्रिप्ट पाकिस्तान की बदनाम खुफिया एजेंसी ISI ने लिखी है, और आतंक की ये स्क्रिप्ट पाकिस्तान की करीब 40 साल पुरानी एक साजिश के पन्नों से तैयार हुई है, ये साजिश है भारत के खिलाफ पाकिस्तान के प्लान K-2 की, जिसकी रूपरेखा किसी जमाने में पाकिस्तान के तानाशाह जनरल जियाउल हक ने तैयार की थी, अब 40 साल बाद जब पाकिस्तान कश्मीर में आतंक की सारी साजिशों में नाकाम हो गया तो उसने प्लान K2 को फिर ऐक्टिव किया है, क्या है ये ऑपरेशन K2 आज मास्टरस्ट्रोक में इसकी पूरी डिटेल बतांएंगे, लेकिन पहले देखिए इसे कैसे अंजाम देने की कोशिश हो रही है