Savarkar पर Rahul के बयान से संग्राम, क्या खतरे में पड़ेगी महाराष्ट्र सरकार? Sabse Garam Bahas
ABP News Bureau
Updated at:
15 Dec 2019 06:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
राहुल गांधी पर ताबड़तोड़ हमले हो रहे हैं. लेकिन बात सिर्फ सावरकर और राहुल की लड़ाई तक सीमित नहीं है. मामला महाराष्ट्र में सरकार तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र में तीन पार्टियों की सरकार है. एक सावरकर के साथ. एक सावरकर के खिलाफ और तीसरी पार्टी पवार की तटस्थ है. सवाल ये है कि जिस तरह शिवसेना कांग्रेस की साथी होकर भी नागरिकता कानून पर बीजेपी के साथ खड़ी होने के बाद पीछे हटी क्या उसी तरह कांग्रेस सावरकर पर दो कदम बढ़ने के बाद क्या कदम पीछे खींचेगी? और क्या ऐसा नहीं करेगी तो सावरकर के मुद्दे पर खतरे में पड़ जाएगी महाराष्ट्र सरकार?