"कांग्रेस ने केजरीवाल पर किया हमला, देवेंद्र यादव ने कहा- 'जनता को धोखा दे रहे हैं केजरीवाल'"
बिलकुल क्या प्रतिक्रिया है क्या नजरिया है देवेंद्र यादव दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष आप सुन रहे हैं सरकारी अधिकारियों ने विज्ञापन जारी कर बता दिया कि जो केजरीवाल की योजनाएं ऐसी कोई योजना है ही नहीं और जो रजिस्ट्रेशन आदि करवाया जा रहा है उसको फर्जीवाड़ा करार दिया अब बीजेपी कह रही है केजरीवाल फर्जीवाड़ा कर रहे हैं आम आदमी पार्टी कह रही है कि भाजपाई पागल हो गए आपने सुना संजय सिंह को कांग्रेस की क्या प्रतिक्रिया है इस पूरे विवाद देखिए हम ये शुरू से एक बात कहते रहे हैं कि केजरीवाल जी लगातार दिल्ली की जनता को ही नहीं देश की जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं और उनके साथ धोखा कर रहे हैं, दिल्ली की जनता के साथ अनेकों उन्होंने वादे किए, बातें की है, लेकिन सच्चाई धरातल पर उसके बिल्कुल विपरीत है और जहां तक ₹2100 और ये बुजुर्गों को सम्मान वाली बात है, जो इलाज की बात है, अभी मुझे मालूम हुआ कि उनकी खुद की सरकार के डिपार्टमेंट ने यह सार्वजनिक घोषणा की है कि इस तरीके की कोई योजना भी नहीं है, लिहाजा इस तरीके के कोई भी अगर दिल्ली की जनता भर रही है तो उनके साथ धोखा हो सकता है और यह धोखा दढ़ी के दायरे में आता है, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि इस तरीके के वादे, इस तरीके की बातें केजरीवाल जी ना सिर्फ दिल्ली की जनता को कर रहे हैं, बल्कि आज से 3 साल पहले पंजाब में भी उन्होंने इसी तरीके का वादा किया था, वहां की जनता, वहां की महिलाएं लगातार इंतजार कर रही है कि उनको कब ये हजार रुपए उनके खाते में आएंगे और कब केजरीवाल जी का जो वादा था वह पूरा होगा, इसी प्रकार से अगर मैं दिल्ली की बात करूं तो मुझे याद पड़ता है कि लोकसभा से पहले भी अह इन्होंने इसी तरीके की बात की थी, आप भी मान रहे हैं कि केजरीवाल की जो कारण है, क्या कारण है जैसे ही चुनाव आता है तो केजरीवाल जी को बुजुर्गों की याद आने लग जाती है, केजरीवाल जी को जी, लेकिन मैं ये जरूर चाहूंगा आप इसको एड्रेस करें कि यह जो केजरीवाल रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं, यह कवायत तो लगभग सारी पार्टियां करती हैं, बीजेपी भी करती है, कांग्रेस भी करती है,