'कांग्रेस ने केजरीवाल पर किया हमला, देवेंद्र यादव ने कहा- 'जनता को धोखा दे रहे हैं केजरीवाल''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिलकुल क्या प्रतिक्रिया है क्या नजरिया है देवेंद्र यादव दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष आप सुन रहे हैं सरकारी अधिकारियों ने विज्ञापन जारी कर बता दिया कि जो केजरीवाल की योजनाएं ऐसी कोई योजना है ही नहीं और जो रजिस्ट्रेशन आदि करवाया जा रहा है उसको फर्जीवाड़ा करार दिया अब बीजेपी कह रही है केजरीवाल फर्जीवाड़ा कर रहे हैं आम आदमी पार्टी कह रही है कि भाजपाई पागल हो गए आपने सुना संजय सिंह को कांग्रेस की क्या प्रतिक्रिया है इस पूरे विवाद देखिए हम ये शुरू से एक बात कहते रहे हैं कि केजरीवाल जी लगातार दिल्ली की जनता को ही नहीं देश की जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं और उनके साथ धोखा कर रहे हैं, दिल्ली की जनता के साथ अनेकों उन्होंने वादे किए, बातें की है, लेकिन सच्चाई धरातल पर उसके बिल्कुल विपरीत है और जहां तक ₹2100 और ये बुजुर्गों को सम्मान वाली बात है, जो इलाज की बात है, अभी मुझे मालूम हुआ कि उनकी खुद की सरकार के डिपार्टमेंट ने यह सार्वजनिक घोषणा की है कि इस तरीके की कोई योजना भी नहीं है, लिहाजा इस तरीके के कोई भी अगर दिल्ली की जनता भर रही है तो उनके साथ धोखा हो सकता है और यह धोखा दढ़ी के दायरे में आता है, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि इस तरीके के वादे, इस तरीके की बातें केजरीवाल जी ना सिर्फ दिल्ली की जनता को कर रहे हैं, बल्कि आज से 3 साल पहले पंजाब में भी उन्होंने इसी तरीके का वादा किया था, वहां की जनता, वहां की महिलाएं लगातार इंतजार कर रही है कि उनको कब ये हजार रुपए उनके खाते में आएंगे और कब केजरीवाल जी का जो वादा था वह पूरा होगा, इसी प्रकार से अगर मैं दिल्ली की बात करूं तो मुझे याद पड़ता है कि लोकसभा से पहले भी अह इन्होंने इसी तरीके की बात की थी, आप भी मान रहे हैं कि केजरीवाल की जो कारण है, क्या कारण है जैसे ही चुनाव आता है तो केजरीवाल जी को बुजुर्गों की याद आने लग जाती है, केजरीवाल जी को जी, लेकिन मैं ये जरूर चाहूंगा आप इसको एड्रेस करें कि यह जो केजरीवाल रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं, यह कवायत तो लगभग सारी पार्टियां करती हैं, बीजेपी भी करती है, कांग्रेस भी करती है,