Congress CEC Meeting: 90 में से 40 सीटों पर आज उम्मीदवारों पर लगेगी फाइनल मुहर? | ABP News
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट में देरी की वजह से दोनों दलों के उम्मीदवारों के बीच सस्पेंस बढ़ता जा रहा है. तारीख पर तारीख गुजरती जा रही है मगर सूची न आने के चलते बीजेपी और कांग्रेस के अंदरखाने में सियासी हलचलें तेज हो रही हैं. दोनों ही पार्टियों में जो नेता टिकट की आस लगाए बैठे हैं, उनके बीच फिलहाल सुगबुगाहट और तेज हो चली है. इस बीच, सूत्रों ने 'एबीपी न्यूज' संवाददाता को जानकारी दी कि हरियाणा के बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज यानी सोमवार (दो सितंबर, 2024) को आ सकती है. यह दोपहर के आस-पास या फिर शाम को जारी की जा सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि इस लिस्ट में 55 नाम हो सकते हैं. एक दिन पहले यानी कि रविवार (एक सितंबर, 2024) देर शाम बीजेपी की छोटी टोली की मीटिंग दिल्ली में धर्मेंद्र प्रधान (राज्य के चुनाव प्रभारी) के घर पर हुई. सूत्रों के हवाले से हिंदी अखबार 'दैनिक भास्कर' की रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि 35 से 40 उन सीटों पर चर्चा कर ली गई है, जहां दल के पास सिर्फ एक ही नाम है.