Congress ने SP को दिया अल्टीमेटम, '5 सीट नहीं तो चुनाव..'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश में राजनीति एक बार फिर से रंग में नजर आ रही है...9 सीटों पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में सीट बंटवारे पर तनातनी बहुत बढ़ गई है..दोनों दल एक दूसरे को आंखें तरेरते दिखाई पड़ रहे हैं..उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दूरी बना सकती है. यह दावा सूत्रों ने किया है. सूत्रों ने के मुताबिक कांग्रेस–समाजवादी पार्टी गठबंधन में खटास आ गई है. सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी द्वारा 9 में से केवल दो सीटों के ऑफर से नाराज़ कांग्रेस विचार कर रही है उपचुनाव से दूरी बनाते हुए किसी भी सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा जाए और सभी 9 सीट समाजवादी पार्टी को ही लड़ने दी जाए. समाजवादी पार्टी द्वारा उम्मीदवारों के एकतरफा ऐलान से भी कांग्रेस नाराज है. हरियाणा चुनाव परिणाम के अगले ही दिन सपा ने 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था. इसके बाद कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने भी कहा था कि यह एकतरफा ऐलान है और इस पर हमसे चर्चा नहीं की गई.