Haryana Election: हरियाणा में Congress नेता Kumari Selja हुईं नाराज, चुनाव पर कितना असर ? | Breaking
Kumari Selja News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी धुआंधार कैंपेन के बीच कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा नाराज हैं. वो टिकट बंटवारे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा कैंप को ज्यादा तरजीह दिए जाने से नाराज हैं. यही वजह है कि कुमारी सैलजा करीब 1 हफ्ते से प्रचार में नहीं दिख रही हैं. कुमारी सैलजा ने आठ दिनों से कोई प्रेस रिलीज भी जारी नहीं किया है. हालांकि इस दौरान वो रोज अपने समर्थकों से मिल रही हैं. सूत्रों ने बताया कि बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके आवास पर लगातार आ रहे हैं. प्रचार के बीच सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा के नहीं दिखने से सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, हरियाणा की 90 सीटों में से 89 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारे हैं. सूत्रों की मानें तो हुड्डा के कहने पर पार्टी ने 72 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. वहीं कुमारी सैलजा का मात्र 9 सीटों पर दबदबा रहा.