Congress Meeting News: कोटे में कोटा वाले SC के फैसले पर भी बैठक में बातचीत | ABP News | Breaking
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग हुई.. वहां सरकार ने साफ किया..कि संविधान में अनुसूचित जाति यानि SC और अनुसूचित जनजाति यानि ST के आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू नहीं किया जाएगा. 'क्रीमी लेयर' शब्द इन समुदायों के भीतर उन व्यक्तियों और परिवारों को संदर्भित करता है जो उच्च आय वर्ग में आते हैं। सिफारिश को खारिज करने का निर्णय इन समुदायों के भीतर आय के स्तर के आधार पर संशोधनों के बिना मौजूदा आरक्षण नीतियों को बनाए रखने के सरकार के रुख को रेखांकित करता है।सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए.. उधर कांग्रेस ने भी कंसल्टेशन कमेटी बनाए जाने की बात कह दी है..और अब चार राज्यों के चुनाव में SC/ST वोट को साधने के लिए.कांग्रेस की आज बड़ी बैठक.सुप्रीम कोर्ट ने कोटे के अंदर कोटा तय करने का दिया है आदेश.केंद्र को घेरने की तैयारी में है कांग्रेस.