PM Modi Security Breach: पीएम की सुरक्षा में चूक पर क्या बोली कांग्रेस? देखिए
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App26 महीने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के दौरे पर थे...लेकिन इस दौरे में प्रधानमंत्री को 20 मिनट तक सड़क पर फंसना पड़ा. 20 मिनट तक पीएम का काफ़िला रास्ते में अटका रहा...वो भी तब जब पंजाब के DGP को पीएम के काफ़िले के बारे में पूरी जानकारी थी. अगर उस 20 मिनट के दौरान कोई अनहोनी होती तो उसका ज़िम्मेदार कौन होता...सुरक्षा इंतज़ाम को लेकर लापरवाही इस कदर थी कि पीएम को बठिंडा एयरपोर्ट पर कहना पड़ा कि “अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया”...आख़िर ये नौबत क्यों आई...कांग्रेस दावा कर रही है कि 10 हज़ार सुरक्षा कर्मी पीएम की सुरक्षा के लिए तैनात थे...अगर 10 हज़ार सुरक्षा कर्मी तैनात थे तो पीएम का काफ़िला कैसे रुक गया...क्यों पंजाब पुलिस ने पीएम को उस रास्ते पर जाने की इजाज़त दी जहां सड़क पर प्रदर्शनकारी बैठे हुए थे?