Congress के नए दफ्तर का हुआ उद्घाटन, ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर में उठी ये मांग | Breaking News | ABP NEWS
कांग्रेस के नए ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर..ऑफिस का नाम मनमोहन सिंह भवन रखने की मांग..आज ही होना है कांग्रेस के नए दफ्तर का उद्घाटन का दावा-यही मनमोहन सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि | कांग्रेस के नए कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें पार्टी नेताओं ने मांग की है कि इस दफ्तर का नाम "मनमोहन सिंह भवन" रखा जाए। पोस्टरों में लिखा गया है कि यह कदम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कांग्रेस का यह दावा है कि आज ही पार्टी के नए दफ्तर का उद्घाटन किया जाएगा, और नामकरण की यह पहल उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए की जा रही है। डॉ. मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री कार्यकाल को लेकर कांग्रेस में उनके समर्थक उन्हें विशेष स्थान देने की मांग कर रहे हैं। इस प्रस्ताव से कांग्रेस के भीतर एक नई चर्चा शुरू हो गई है, और यह पार्टी के अंदर एकजुटता को दर्शाने का प्रयास माना जा रहा है।